फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज कोतवाली पुलिस ने मोना की हत्या के मामले में कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी विजय सिंह की पत्नी शिवानी एवं जनपद फिरोजाबाद के कोटला निवासी अभिषेक दीप जादौन उर्फ रितिक पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने जनपद एटा थाना अलीगंज के फतेहपुर निवासी कुमार सिंह की ओर से 10 मार्च 25 को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
विनोद ने संदेह जाहिर किया था कि विजेंद्र सहित पांच लोगों ने उसकी भांजी मोना की हत्या कर शव गायब किया है। पुलिस की जांच में शिवानी, आयुष तिवारी पुत्र विद्या सागर तिवारी निवासी पटवन गली एवं अभिषेक दीप जादौन उर्फ रितिक एवं दुष्यंत उर्फ गोलू पुत्र जसवंत सिंह निवासी बिन्ना थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी का नाम प्रकाश में आया था। आज मुखबिर की सूचना पर शिवानी एवं अभिषेक दीप जादौन उर्फ रितिक को गिरफ्तार किया गया है।












