डूब जाने से युवक की मौत: रसोइया झुलसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तालाब में डूब जाने से कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनपुर निवासी महावीर जाटव के 27 वर्षीय पुत्र सुधीर सिंह की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
सुधीर सिंह बीती रात्रि लगभग 10 बजे मजदूरी करके वापस घर जा रहा था। घर के बाहर बैठे पिता महावीर ने उसे आते देखा था। सुधीर घर के बाहर पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। जिसको पिता नहीं देख पाया।

महावीर को जब घर में सुधीर नही दिखा। तब परेशान होकर मध्य रात के समय तालाब में टॉर्च से देखा तो वह सुधीर का शव तालाब मैं तैरता देखकर बहुत चक्की रह गए। परिजनों ने तुरंत ही शव को तालाब से बाहर निकाला। मृत सुधीर तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसकी की शादी नहीं हुई थी दो बड़े भाई मनीष व अवनीश उर्फ चाहु है। पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है। मदन कुमार चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

खाना बनाते रसोईया झुलसी

थाना कमालगंज के गांव महमदपुर अचला प्राथमिक विद्यालय में रसोईया देवकी, सुखदेवी व लौगश्री आज स्कूल में खाना बन रही थी गैस चूल्हे मे आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी। रसोईया सुखदेवी और लौगश्री बाहर भाग गयी लेकिन देवकी आग की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे सीएच सी ले गए डाक्टर विकास पटेल ने उसे लोहिया रेफर कर दिया। प्रधानाध्यापक अब्दुल हसीब ने बताया मैने सुबह चेक किया था सब ठीक था कही से गैस लीक होने से आग लग गयी है।

error: Content is protected !!