हत्याकांड से गुस्साए लोधियों ने सांसद व विधायक का किया विरोध

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सजातीय हत्याकांड में कोई कार्रवाई न होने से गुस्साए लोधी समाज के लोगों ने विरोध करते हुए भाजपा सांसद व विधायक के वाहन रोक दिए। थाना जहानगंज के ग्राम बंथल शाहपुर का दौहरा हत्याकांड भाजपा सांसद मुकेश राजपूत एवं क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर की गले की फांस बन गया है। लोधी समाज के दर्जनों युवकों ने सेंट्रल जेल जिला जेल के बीच यश पैलेस के निकट सुबह करीब 10 बजे सड़क पर बाइके खड़ी कर जाम लगा दिया। पुलिस के साथ ही सांसद मुकेश राजपूत व विधायक नागेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे।

जिन्होंने गुस्साए लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। पीड़ित छविनाथ सिंह परिवार की महिलाओं सहित आधा सैकडा ग्रामीणों के साथ पुलिस लाइन पहुंचे। सांसद विधायक की मौजूदगी में छविनाथ सिंह उनके भाई दिवारी लाल इंद्रपाल सिंह फौजी अजय राजपूत आलू आढती अरविंद राजपूत ने पुलिस अधीक्षक से भेंट की।
ग्राम बंथल शाहपुर निवासी छविनाथ सिंह ने शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि 19 जून को हमारे पुत्र गुलाब सिंह व अजीत सिंह प्रतिदिन की भांति प्रातः लगभग 7 बजे अपने खेत में मक्का काटने गये थे।

खेत में पहुंचकर देखा कि खेत में गांव के मुस्तफा की भैंसे घुसी हुयी थीं। हमारे पुत्रों ने भैसो को अपने खेत से भगाया जिस पर मुस्तफा ने हमारे पुत्रों से गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दी थी। यह बात हमारे पुत्र ने दोपहर लगभग 12 बजे खाना खाने घर आने पर अपनी पत्नी शिलादेवी को बतायी थी। खाना खाकर शाम लगभग 4 बजे हमारे पुत्र दुबारा अपने खेत में कार्य करने के लिए गये। उसी समय मुस्तफा अपने साथियों रहीमतुल्ला उर्फ वीटू, नौशाद, शकील, रियाज, फूरा, टकीन पुत्रगण जहीद खां व इमरान पुत्र रहीमतुल्ला उर्फ वीटू इरसाद पुत्र नौशाद खां, मुत्तईज पुत्र कदीर खां, जीसान पुत्र रहीमतुल्ला, उमर खा व युसुफ खां पुत्रगण हबीब खां के साथ आये।

जो हमारे पुत्रों से गाली गलौज करने लगे, हमारे पुत्रों के द्वारा विरोध करने पर सभी आरोपी एक राय होकर उन्हें लात घूसों से पीटने लगे। सभी ने मिलकर हमारे पुत्रों को गला दवा कर मार डाला एवं शवों को कुएं में फेंक दिया। रात्रि 10 बजे तक दोनों पुत्रों के घर न लौटने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गयी तो फोन नही उठा। फिर हम अपने परिवारीजनों के साथ पुत्रों को खोजने गये। काफी खोजने पर खेत में इंजन के कुये में गुलाब सिंह व अजीत सिंह दिखे। बाहर निकाल कर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शरीरों पर काफी चोटों के निशान थे।

जब मै घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस स्टेशन गया, पुलिस को पूरी घटना के कारणों को बताते हुए सभी आरोपियों के नाम भी बताये थे। पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट लिखने से ही मना कर दिया फिर बाद में अज्ञात की तहरीर लिखवाकर हस्ताक्षर करवा लिये। एसपी ने कार्रवाई करने का शासन देते हुए 8-10 दिन का और समय मांगा। बताया गया कि एसपी ने यह भी कहा कि आरोपियों को पड़कर पीड़ित पक्ष के सामने भी पूछताछ करेंगे। जब पीड़ित पक्ष की महिलाएं एवं ग्रामीण पुलिस लाइन के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे उसी समय चौकन्ने पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन का गेट बंद कर लिया।

तभी पीड़ित परिवार की महिलाएं सड़क पर लाकर बुरी तरह बिलखने लगी इस दौरान बच्चों को भी महिलाओं के पास रोते देखा गया। इसी दौरान गुस्साए लोगों ने छविनाथ सिंह को न्याय दो, हत्यारों को फांसी दो। इस दौरान वहां से निकलने के दौरान सांसद व विधायक ने पीड़ित लोगों से कहा कि एसपी से बात हो गई है शीघ्र ही गिरफ्तारियां हो जाएंगी। लेकिन गुस्साए लोगों ने जनप्रतिनिधियों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। पीड़ित परिवार की महिलाएं उनके वाहन के आगे सड़क पर लेट गई तब पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को हटाकर विधायक व सांसद के वाहन निकलवाए।

करीब 2 माह बाद भी दोहरे हत्याकांड में किसी की गिरफ्तारी न होने के कारण लोधी समाज में सांसद के प्रति जबर्दस्त नाराजगी है कि उन्होंने समाज की कोई मदद नहीं की। पीड़ित पक्ष का मानना है की विधायक भी इस मामले में कोई मदद न कर आरोपियों की परोक्ष रूप से मदद कर रहे हैं। इस हत्याकांड में ग्राम बंथल शाहपुर के मूल निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं बसपा नेता उमर खां की प्रमुख भूमिका बताई गई है।

सांसद बोले तीन दिन में खुलासा होगा

सांसद मुकेश राजपूत ने मीडिया को बताया कि पहले अज्ञात में एफ आईआर की गई थी, 5-6 दिन बाद लोगों के नाम पता चले। थाना जहानगंज पुलिस के अलावा एसओजी टीम लखनऊ एवं कानपुर की टीम ने विवेचना कर रही है। परिजनों को थाना पुलिस पर विश्वास नहीं था तब जांच थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी गई है। लगता जांच किनारे पर है दो-तीन दिन में ही वारदात का खुलासा हो जाएगा।

पीडिया याद करेंगी

विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कि घटना में किसी की मनमानी नहीं चलेगी ऐसी कार्रवाई होगी की पीढ़ियां याद करेंगी। सभी लोग योगी की सरकार की कार्रवाई को जानते हैं।