बिजली करंट से युवक की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दाउद निवासी मुजीब रहमान के 18 वर्षीय पुत्र आफताब खान की बिजली के करंट से मौत हो गई। आफताब गांव के दोस्त के साथ कमालगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी कुलदीप मिश्रा के घर गया था। वहां अफताब खराब कूलर के तार को मुंह से छील रहा था उसी समय बिजली आ जाने से उसे काफी तेज करंट लगा। दोस्त की सूचना पर परिजन बदहवास अवस्था में मौके पर पहुंचे।

परिजन आफताब को गंभीर अवस्था में कमालगंज सीएचसी ले गए डॉक्टर मानसिंह वर्मा ने आफताब को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को गांव ले गए, शव के गांव पहुंचे ही परिवार में मातम छा गया।

error: Content is protected !!