फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने दलित युवक की हत्यारे अजमेर उर्फ पोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने दीवान अनुज तिवारी व सिपाही आलम के सहयोग से खिनमिनी के निकट बंद भट्टे के पास ग्राम चौरसिया मझोला निवासी छोटेलाल के बेटे अजमेर को गिरफ्तार कर दिया। मालूम हो कि बीते दिन ग्राम चौरसिया मझोला निवासी स्वर्गीय रनवीर जाटव की पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी अपने बेटे की हत्या के मामले में अजमेर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के मुताबिक 5 जुलाई को शाम गांव का अजनेश उर्फ पोकी पुत्र छोटेलाल संजेश को घर से बुलाकर ले गया था। काफी रात संजेश घर नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की। पुष्पा ने पोकी से पूछा की मेरा लड़का कहा है, तो उसने बताया कि मुझे जानकारी नही है। काफी तलाश करने पर संजेश का शव 6 जुलाई को समय करीब 11.30 बजे सुबह अनिल पुत्र बाबूराम के खेत की चर्बी में मिला। दर्ज कराई रिपोर्ट में पुष्पा ने कहा है कि मैने जानकारी की तो मुझे पता चला कि मेरे पुत्र को अजनेश उर्फ पोकी ने मारपीट कर हत्या कर दी और उसका शव खेत में फेंक कर आया है।
हत्या का कारण
थाना पुलिस के मुताबिक अजनेश ने पूछने पर बताया कि मेरा संजेश जाटव और उसके भाई अजीत से कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था। दोनो भाइयों ने मुझे पीटा था। तब से ही मैं इनसे बदला लेने की सोच रहा था। संजेश का भाई अजीत बाहर गया हुआ था 5 जुलाई की रात करीब 8 बजे मैं संजेश को उसके घर से शराब पिलाने के बहाने से ले गया। पड़ोसी गाँव खिनमिनी और आस पास में उसे लेकर घूमता रहा। फिर मैने संजेश से शराब पीने के लिये पैसे मांगे तो वह मना करते हुए घर की ओर चल दिया।
मैं भी उसके साथ साथ चलता रहा। जब हम कायमगंज मेन रोड पर पहुँचे तो हम दोनो में गाली गलौज व मारपीट हो गई। आवेश मे आकर मैने उसे जोर से धक्का दे दिया, जिससे संजेश का सिर सड़क किनारे बनी पानी की हौद (हौदी) की दीवार पर जा टकराया। वह फिर खड़ा हुआ मैने उसको फिर धक्का दे दिया उसका सिर फिर उसी हौदी की दीवार पर टकरा गया। संजेश के शांत हो जाने पर मुझे लगा वह मर गया है तब मैने उसकी लाश को पास के ही ज्वार के खेत में छिपा दिया और खेतों के रास्ते चुपचाप अपने घर चला गया।