फर्रुखाबाद। 7 जुलाई (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह एवं साहित्यिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने मंच पर देशभक्ति, प्रकृति, समाज, नारीशक्ति तथा जीवन मूल्यों पर आधारित कविताओं का ओजपूर्ण एवं भावनात्मक पाठ किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों को गहराई से प्रभावित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम-
वेदांशी (Hope House)
और तन्मय पांडेय (Peace House) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अनुष्का (Hope House) को द्वितीय तथा अनुश्री ( Peace House) को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों में प्रिया यादव, अनामिका राजपूत, प्रज्ञा शाक्य, समृद्धि, अंशुमन, अर्नव, ओम यादव, अवनी शाक्य भी सम्मिलित रही। सभी ने सराहनीय काव्य प्रस्तुतियाँ दीं और सभागार में तालियों की गूंज बनी रही।
कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब विद्यालय की उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अपने प्रेरणास्पद शब्दों से सभी विद्यार्थियों को सृजनात्मकता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने अपने उद्बोधन में कहा, “कविता आत्मा की आवाज़ होती है। हमारे विद्यार्थियों ने आज जिस भाव और आत्मविश्वास के साथ कविताओं का पाठ किया, वह प्रशंसनीय है।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा, “ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में भाषा कौशल, आत्मविश्वास एवं मंच संचालन क्षमता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका यादव ने किया, जिन्होंने अपने सहज और प्रभावी संचालन से आयोजन को सुव्यवस्थित एवं रोचक बनाए रखा। अंत में शिवानी मिश्रा ने समस्त प्रतिभागियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।