नाले में युवक का शव मिला: नशे में गिरने की आशंका

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कटरी धर्मपुर रोड एवं काशीराम कॉलोनी तिराहे के निकट आज सुबह नाले में युवक पिंकू का शव मिलने पर परिवार में मातम छा गया। मोहल्ला रकाबगंज खुर्द तहसील के निकट निवासी सूरज जाटव का 16 वर्षीय पुत्र पिंकू तिकोना चौकी के निकट परचून की दुकान पर काम करता था। आज सुबह राहगीरो ने नाले में पड़े युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भोलेद्र चतुर्वेदी बजरिया चौकी इंचार्ज उदय सिंह मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को निकलवाया परिजनों ने पिंकू के शव को पहचान लिया। मां अनीता ने मीडिया को बताया कि शाम करीब 7 बजे दुकान मालिक लाला पिंकू को घर से बुलाकर ले गया था। पिंकू जब घर नहीं लौटा तो देर रात तक उसे तलाश किया। दुकान मालिक ने पूछे जाने पर बताया कि पिंकू को मैंने छोड़ दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बीती रात दुकान मालिक से पूछताछ की। चर्चा है कि पिंकू शराब के नशे में नाले में गिर गया घटनास्थल के निकट ही देसी शराब का ठेका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पीएम में मौत के कारण का पता लग सकता है।