फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला शमशेर खानी हरिओम वर्मा ने लाखों रुपए हड़पने का प्रयास करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने थाना मऊ दरवाजा में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी सातनपुर आलू मन्डी में खुशी ट्रेडर्स के नाम से आढत है। मेरी फर्म से जनपद आजमगढ़ निवासी शनी ट्रेडर्स कम्पनी के संचालक आलू की खरीद शनी व कन्हैयालाल सोनकर निवासी लोहिया नगर अतरौलिया करते है।
मेरी फर्म के सहस्वामी पुरुषोत्तम वर्मा से एक ट्रक आलू भिजवाने को कहा और चार दिन के अन्दर भुगतान फर्म के खाते में भेजने का आश्वासन दिया। मैने दिनांक 13/09/024 को 520 पैकेट आलू 260 कुंतल गेट पास के माध्यम से आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ट्रक सं0 UP42AT6711 महावीर कोल्ड से शनी ट्रैडिंग कम्पनी के लिये भेज दिया। चार दिन बाद जब मैंने व पुरुषोत्तम ने शनी व कन्हैयालाल सोनकर से पैसे के लिये फोन किया तो उन्होंने बताया की आलू उनकी फर्म ने अरहौला मण्डी स्थित शेखर नामक व्यापारी को बेच दिया है।
वो ही आपकी फर्म के खाते में पैसा भेजेगा। शनी व मैंने शेखर का फोन किया। तो उसने शनी ट्रेडर्स कम्पनी में पैसे भेजने को कहा। तब से शनी ट्रेडर्स कम्पनी अतरौलिया आजमगढ़ के स्वामी शनी व कन्हैयालाल पर मेरी की फर्म का पिछला 2,75,000 रुपया बाकी है। मेरी फर्म का शनी व कन्हैयालाल तथा शेखर मिलकर मेरा लगभग 6 लाख 60 हजार रुपया हड़प लेना चाहते है। अब उपरोक्त लोग फोन भी नहीं उठा रहे है।