हादसे में युवक की मौत: साथी घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में युवक सुमित कुमार जाटव की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना मेरापुर के ग्राम नगला भंवरसा निवासी धर्मवीर जाटव का 26 वर्षीय पुत्र सुमित मोहम्मदाबाद क्षेत्र में निर्माणाधीन पानी की टंकी स्थल पर मजदूरी करता था। सुमित मजदूरी करके बाइक द्वारा घर जा रहा था बाइक पर गांव के विपिन पुत्र रावेद्र कुमार बैठा था। विपिन सुमित के साथ मजदूरी करता है जब सुमित रास्ते में ग्राम नगला वाले निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के सामने के से गुजर रहा था उसी समय ट्रक की टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। सुमित की उपचार के दौरान सिटी हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिजन शव को गांव ले गए।

error: Content is protected !!