फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस द्वारा मंदिर के लाउडस्पीकर हटाए जाने से हिंदू रक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोज व्याप्त हो गया है। हिंदू रक्षा सेवा समिति के जिला संयोजक निशांत गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। एसपी को अवगत कराया गया कि थाना नवावगंज के सलेमपुर स्थित माता गवां देवी मन्दिर में कई वर्षों से प्रतिदिन 5 आरती होती है। जिसके ध्वनि प्रसार हेतु स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों द्वारा मन्दिर की शिखर पर लाउड स्पीकर लगाया गया था। जिसके लिए मन्दिर की देखरेख करने वाले व्यक्तियों के द्वारा 2018 में उपजिलाधिकारी कायमगंज को लाउड स्पीकर लगाये जाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था।
नवावगंज थाने पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर बजाने हेतु आख्या संस्तुति सहित अग्रसरित की गयी थी। इसी आख्या को अनुमति पत्र मानकर स्थानीय हिन्दू समाज द्वारा लाउड स्पीकर लगा दिये गये थे। जो अनवरत पिछले 7 वर्षों से सुबह की आरती में बजाये जाते थे। जिससे सर्व समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत नहीं रही। परन्तु अचानक 24 दिसम्बर को पुलिस कर्मियों के द्वारा बिना कोई पूर्व सूचना या मन्दिर के कर्ता धर्ता से लाउड स्पीकर हटाये जाने की बातचीत किये बगैर लाउड स्पीकर हटा दिये गये। लाउड स्पीकरों से हिन्दू देवी देवताओ की आरती बजायी जाती था। स्थानीय पुलिस द्वारा हिन्दू एवं धर्म विरोधी कृत्य प्रत्येक हिन्दू व्यक्ति की आस्था को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित है। दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही करना अति आवश्यक है।
एसपी से फरियाद की गई कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हेतु मन्दिर में ससम्मान पुनः लाउड स्पीकर लगवाने एवं धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक निशांत गुप्ता ने एचडी न्यूज़ को बताया की मंदिर में चार लाउडस्पीकर लगे थे ज्ञापन देते समय संगठन के जिला सह संयोजिका मोनिका राजेश, सह संयोजक धर्मेंद्र पाल, अधिवक्ता अनुज कुमार, सुरेश कौशल, सभासद ललित श्रीवास्तव, सभासद आकाश ठाकुर, भानु सिंह रघुनंदन सिंह, गोविंद कुमार, धर्मपाल सिंह एवं प्रमोद राघव मौजूद रहे।





