फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हादसे में मृत युवक के ऊपर से सैकड़ों वाहनों के गुजरने के कारण चूरमा बन गया। इटावा बरेली हाईवे पर स्थित संतोषपुर गुप्ता ईट भट्टा के निकट बीती रात युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। घना कोहरा होने के कारण मृत युवक के ऊपर से सैकड़ों वाहनों के निकलने के कारण शव का चूरमा बन गया। आज 26 दिसंबर को सुबह 4 बजे मदनपुर निवासी कश्मीर के पुत्र बब्लू ने सड़क पर मृतक के कपड़े व हड्डियों के छोटे टुकडे देखे। घटना की सूचना की सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
सड़क पर क्षति विक्षित अवशेषों को ग्लव्स पहनकर एकत्र किया। घटनास्थल पर पुलिस को उसकी काली पैंट आसमानी रंग का स्वेटर तथा काली बेल्ट मिली। चारों ओर हड्डी के छोटे-छोटे टुकड़े पड़े थे मांस व खून गायब हो गया था यदि कपड़े व बेल्ट नहीं मिलते तो यह पता नहीं चलता कि वहां किसी व्यक्ति की मौत हुई है। उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पहचान करने के लिए डीएनए सेंपलिंग भी कराई जाएगी। जिससे मृत युवक की पहचान हो सके।





