वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि: वीर बाल दिवस

फर्रुखाबाद। आज 26 दिसम्बर को सिक्खों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर साहिबजादों-जोरावर सिंह जी एवं फतेह सिंह जी- की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा वीर साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत कर किया गया।

इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने धर्म की रक्षा हेतु अल्पायु में ही अपने प्राणों का बलिदान दे दिया तथा धर्मांतरण को अस्वीकार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे असंख्य वीरों, माताओं, बहनों और बुजुर्गों के बलिदान से ही भारत राष्ट्र का निर्माण हुआ है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने साहिबजादों के चमकौर युद्ध एवं उनके अद्वितीय साहस का उल्लेख करते हुए कहा कि देश और धर्म के प्रति समर्पण की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि यह बलिदान सदैव देशवासियों के हृदय में स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। तत्पश्चात सभी उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया। कक्षा 8 की छात्रा मानसी, मन्नत सिंह तथा कक्षा 12 की छात्रा आज्ञा मैविश,निहारिका दीक्षित, तान्या, स्नेहा गंगवार एवं किरण दुबे द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए गए। वीर बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं, खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा ताइक्वांडो में गोल्ड व सिल्वर पदक प्राप्त करने वाली बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक कपिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!