बिजली करंट से गड़रिए की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली के करंट से वृद्ध गडरिये की मौत हो हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। कमालगंज थाने के ग्राम देवरान गढ़िया निवासी 60 वर्षीय घुरई उर्फ बालकराम पाल गांव के बाहर गौशाला के निकट पीपल के पेड़ पर चढ़कर लग्गी से बकरियों के लिए पीपल की टहनियां काट रहे थे। उसी दौरान एक अधकटी टहनी 11 हजार बिजली की लाइन के ऊपर जा गिरी। पेड़ में करंट आने से घुरई की पेड़ पर ही तड़प- तड़प कर मौत हो गई।

वह मर जाने पर पेड़ पर ही फंसे रहे। राहगीरों की सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे जिन्होंने बिजली की सप्लाई बंद कराई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घुरई के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया, दरोगा कल्लू प्रसाद ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भिजवाया।

error: Content is protected !!