नेता नाकारा साबित: तटबंध जन संघर्ष समिति की बैठक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक में नेताओं को नकारा बढ़कर जरूरत पड़ने पर बाजार बंद करने का ऐलान किया गया। बैठक राजेपुर ब्लॉक के ग्राम इमादपुर सोमवंशी मैं हुई जिसमें की बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आकर गंगा के किनारों पर तटबंध बनवाने के लिए पूरी ताकत से हर प्रकार से साथ देने का वादा किया। बैठक में आए लोगों ने एक स्वर में घोषणा की बहुत जल्द पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा। क्योंकि हम लोग लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन के कानों पर जू नहीं रेंगी है। बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि तटबंध पूरे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा साबित होगा। बड़ा दुर्भाग्य का विषय है जिस क्षेत्र की लाखों जनता परेशान रहती हो वहां के जनप्रतिनिधि चैन की बंसी बजाकर सोते हैं।

जल्दी ही तटबंध के समर्थन में पूरे क्षेत्र के समस्त बाजारों को बंद कराया जाएगा। लाखों लोगों के दुख दर्द को ऐसे सहन नहीं किया जाएगा क्योंकि पूरा क्षेत्र बाढ़ से इतना प्रभावित होता है कि उसकी भरपाई संभव नहीं होती और तब तक दोबारा से बाढ़ आ जाती है और फिर बाढ़ में पूरा क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होता है। समाजसेवी पूर्व प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने कहा गंगा पार क्षेत्र के साथ में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सौतेला व्यवहार किया है उसके कारण ही यह क्षेत्र बहुत पीछे गया है। कभी कभी तो लोग जिले को कई टुकड़ों में बांटकर अन्य जिलों में जोड़ने की बात इसी वजह से हो रही है क्योंकि हमारे यहां के नेता बिल्कुल नाकारा है। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे उर्फ अंगद ने कहा की हमने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखा है उनकी उदास और सूनी आंखें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह देती है।

हर वर्ष बाढ़ से मिटाना और फिर बसना उन लोगों की नियति में शामिल हो गया इससे बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध ही सहारा है। जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक क्षेत्र के लोगों की पीड़ा कम नहीं होगी। प्रसिद्ध राम कथा के प्रवक्ता आचार्य अमरीश महाराज ने कहा तटबंध बनने से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी लोगो की परेशानी कम होगी , खेतों में फसले लहराएंगी बस हम सबको मिलकर इस जनहित की लड़ाई को जितना है। वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब तक नेताओं के पीछे घूमोगे तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है तटबंध बनवाने के लिए हम सबको पूरी ताकत लगानी होगी। सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा बिना कुछ किये हासिल नहीं होने वाला है।

हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि बाढ़ का हर वर्ष आना और उससे सारे क्षेत्र में तबाही होना नियति बन गई है। गंगा पार क्षेत्र की इससे बचने के लिए तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्षेत्र की जनता एकजुट हो रही है यह एकजुटता अवश्य रंग लाएगी। रूक्मांगल सिंह यादव ने कहा पूरा क्षेत्र एक साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए तटबंध जब तक नहीं बनेगा हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। कप्तान सिंह कुशवाहा ने कहा हमारे विधायक को जनता के दुख दर्द को देखकर जल्द से जल्द तटबंध बनवाना चाहिए और नहीं तो जनता से फिर किसी भी प्रकार की मदद की उम्मीद न रखें। सुभाष अग्रवाल ने इस आंदोलन को हर संभव मदद देने की घोषणा की।

समाज सेवी नारायण अग्रवाल ने कहा कि हमरा गंगा पार से बहुत पुराना नाता है और बाढ़ के कारण प्रतिवर्ष क्षेत्र को जो दिक्कत होती है वह उससे बचाव सिर्फ तटबंध है। बैठक का संचालन प्रशांत पाठक ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश तिवारी पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रसाद त्रिवेदी प्रधान खुटिया, अनूप प्रधान बदनपुर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा शिक्षक नेता श्यामेंद्र दुबे उर्फ नीरज , पूर्व प्रधान अवधेश सिंह सोमवंशी, सोनू सिंह हरिहरपुर, अनिल बाजपेई, अवनीश सोमवंशी सबलपुर सत्येंद्र सोमवंशी शीशपाल सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव उमाशंकर मिश्रा शिवकुमार चौहान,प्रदीप शुक्ला उदित मिश्रा नीरज दुबे, प्रशांत पाठक श्याम बाबू शुक्ला, बाबू सिंह राजीव वर्मा सहित बहुत बड़ी संख्या में तटबंध के समर्थन में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!