फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रैक्टर से कुचलकर बालिका अक्षिता की मौत होने से उसकी मां बेहाल हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ड्राइवर हिरासत में ले लिया। थाना मऊदरवाजा के ग्राम आकलगंज निवासी पीयूष राजपूत पत्नी किरन बेटा सिद्धार्थ एवं 9 माह की बेटी अक्षिता के साथ खरीदारी करने बाइक से नगर फर्रुखाबाद गए थे। वह खरीदारी करके घर वापस जा रहे थे जब वह थाना मऊदरवाजा के सामने से गुजर रहे थे उसी समय सामने से ट्रैक्टर को देखकर पीयूश की बाइक लड़खड़ा गई।
उसी दौरान किरन की गोद से बेटी अक्षिता सड़क पर जा गिरी ट्रैक्टर ट्राली का पिछला पहिया अक्षिता के ऊपर से निकल गया। पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह निवासी ड्राइवर शिवम को पकड़ लिया। दुर्घटना होते ही पीड़ित दंपत्ति गंभीर रूप से घायल बेटी को लेकर लोहिया अस्पताल गए डॉक्टर ने बालिका को मर्द घोषित कर दिया। बेटी की मौत के गम में किरन बेहाल हो गई बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन यादव ने पंचनामा की कार्रवाई की।