सोते समय राजमिस्त्री की हत्या: परिवार में मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बीती रात सोते समय राजमिस्त्री बलराम जाटव की हत्या कर दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। 48 वर्षीय राजमिस्त्री बलराम थाना कादरी गेट के ग्राम अर्जुन नगला निवासी था। भाई धीरज ने गांव के विपिन सक्सेना पुत्र कृष्ण पाल के विरुद्ध हत्या करने की आशंका में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
धीरज कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बड़ा भाई बलराम राज मिस्त्री का काम करता था।

कभी कभी शराब का सेवन भी कर लेता था मेरे भाई बलराम का करीब एक सप्ताह पूर्व गांव के विपिन सक्सेना पुत्र कृष्णपाल से शराब पीने पर झगड़ा हो गया था। बीती भाई बलराम खाना खाकर रात्रि करीब 8 बजे गाँव के किनारे बने कमरे में अकेला सोया था। आज सुबह करीब 5.30 बजे जब घर से मेरी भाभी मिसला देवी कमरे में गई हुआ था तो उन्होंने भाई मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा देखा।

भाई के शरीर पर चोटों के निशान है, मुझे शक है कि मेरे भाई बलराम की हत्या विपिन सक्सेना ने कर दी है। बताया गया की बलराम भैंस की रखवाली करने के लिए दूसरे मकान में लेटता था।