पूर्व सभासद ने गोली मारकर की आत्महत्या: सोसाइट नोट मिला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के पूर्व सभासद वृद्ध अशोक पालीवाल ने आज सुबह गोली मार कर रात हत्या कर दी। नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी 60 वर्षीय अशोक पालीवाल का गोली लगा शव मकान के आंगन में पडा देखा गया। मोहल्ला पटवन वाली गली निवासी सुरेश चंद पालीवाल कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना में कहा है कि मुझे भतीजे नीरू पालीवाल ने सूचना दी कि अशोक पालीवाल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव आंगन में पड़ा है।

कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की गहराई से जांच पड़ताल की। पुलिस को अशोक पालीवाल के कपड़ों से उनका सुसाइड नोट मिला है जिसमें अशोक पालीवाल ने लिखा है कि मैं बीमारी के कारण काफी परेशान हूं मेरे शव का पोस्टमार्टम न किया जाए। पंचनामा भरने के बाद शव को जल प्रवाहित कर दिया जाए। पुलिस ने परिजनों के सामने सुसाइड नोट को पढ़कर सुनाया। मालूम हो कि श्री पालीवाल भाजपा के कार्यकर्ता थे।

error: Content is protected !!