हादसे में युवक की मौत: शातिर जेबकतरे गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद ताजपुर रोड पर स्थित ईंट भट्टे के निकट साइकिल सवार युवक अंकुश शाक्य की मौत होने से कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव महोई निवासी देवेंद्र शाक्य का 17 वर्षीय पुत्र अंकुश रात 8.30 बजे नवीन गल्ला मंडी मोहम्मदाबाद से पल्लेदारी का काम करके साइकिल से घर जा रहा था। वह ताजपुर रोड पर स्थित ईंट भट्ठे के आगे से गुजर रहा था उसी समय पीछे से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी l जिससे साइकिल सवार की अंकुश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

राहगीरों की सूचना पर 112 पुलिस व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे। अंकुश के शव को मोर्चरी भिजवाया गया। अंकुश के चाचा अमित ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमें चार लोग शिफ्ट कार में फंसी साइकिल को निकालते दिखे। मृत अंकुश भाई शिवम से बड़ा था 12 वर्षीय बहन आशिकी है। मां पिंकी देवी तथा परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया। अमित की फौती सूचना पर उप निरीक्षक हेमलता ने शव का पंचनामा भरा।

जबकतरे गिरफ्तार

थाना कमालगंज पुलिस ने शातिर जेबकतरे छोटू एवं सर्वेश गिहार को 31 हजार रूपयों सहित गिरफ्तार किया है। जनपद मैनपुरी थाना करहल की गिहार कॉलोनी निवासी छोटू पुत्र वीरेंद्र एवं थाना भोगांव की गिहार कॉलोनी निवासी सर्वेश पुत्र सूबेदार ने 24 नवंबर को थाना कमालगंज के ग्राम मोहन नगर निवासी इरशाद हुसैन की जेब काटकर एक लाख रुपए उड़ा दिए थे।