व्यापारियों ने जाम की समस्या उठाई: पुलिस के साथ बैठक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज पुलिस लाइन के सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं को तुरंत ही प्रभारी ढंग से निपटाने का आश्वासन दिया। जिला उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने नगर के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या उठायी। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से सभी लोगों को आए दिन जूझना पड़ता है। जाम से निकलने में काफी समय बर्बाद होता है। श्री शुक्ला ने सुझाव दिया कि पुलिस बिना व्यापारियों के सहयोग से जाम एवं अतिक्रमण की समस्या को निपटा नहीं पाएगी।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू गौतम ने नगर की चर्चित लिजीगंज मंडी में व्यापारियों के सामान लाने वाले ट्रक आदि वाहनों की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री रहती है। इससे पूर्व सामान ले जाने के लिए मंडी में खाली हो जाने पर वाहनों को निकलने में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। श्री गौतम ने सुझाव दिया कि ऐसे वाहनों को कादरी गेट मार्ग से निकालने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मेला रामनगरिया के दुकानदारों को अपना सामान लाने ले जाने में कोई परेशानी न होने की व्यवस्था करने को कहा।

जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला ने सुझाव दिया कि ऐसी बैठकों में उन्ही व्यापारियों को सूचना दी जाए जो बैठक में नियमित रूप से आकर समस्याएं उठाते हैं। इससे पूर्व व्यापारियों ने नए अपर पुलिस अधीक्षक को फूलों का गुलदस्ता बैठकर उनका स्वागत किया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी मेरा आप लोगों से परिचय हुआ है हम लोग आपस में मिलजुल कर समस्याओं का समाधान करेंगे।

अनुपम रस्तोगी के यहां आपात बैठक

नेहरू रोड स्थित व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों ने आपात बैठक की। बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि संगठन के विस्तारीकरण एवं मजबूती के लिए गली मोहल्ला के भी दुकानदारों को संगठन से जोड़ा जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी, महिला संगठन की जिला महामंत्री श्रीमती हेमलता मिश्रा, रमला राठौर आदि व्यापारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!