स्कूली बसों के चालान: जेसीबी सीज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) परिवहन विभाग के द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान स्कूली बसों का चालान कर जेसीबी व वाहन सीज किए गए। चेकिंग के दौरान 3 स्कूल बसों को बिना परमिट संचालित पाये जाने पर चालान किया गया। इन बसों पर 30 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया। बिना फिटनेस संचालित पाये जाने पर 2 जेसीबी पर 42500 रुपयों का जुर्माना तथा 1.35 लाख का टैक्स लगाया गया। दोनों वाहनों का थाना कादरी गेट में सीज कर दिया गया। अतिरिक्त दो ट्रक में ओवर हाईट माल लदा होने के आरोप में ट्रैकों का चालान किया गया। परिवहन विभाग द्वारा आज की कार्यवाही में 13 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1.61 लाख का जुर्माना लगाया गया तथा 1.60 लाख का कर आरोपित किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!