छात्रा की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) अदालत ने छात्रा की हत्या करने वाले थाना कमालगंज के ग्राम भिम्मी नगला निवासी सचिन पुत्र खुशीराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर 13500 रुपयों का जुर्माना लगाया है। सचिन गांव की 14 वर्षीय छात्रा संगम को भगाकर नोएडा ले गया था सचिन ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का अपने भाई के सहयोग से उसकी हत्या कर दी कर दी थी। दोनों भाइयों ने छात्रा के शव को थाना नोएडा क्षेत्र के गड्ढे में दबा दिया था। संगम के गायब हो जाने पर उसके पिता प्रेमचंद ने गांव की छात्रा मनु के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनु व संगम आरपी डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी संगम स्कूल में अपना झोला मनु को देकर यह कहकर चली गई कि मैं चौराहे तक जा रही हूं।

जब तक संगम स्कूल नहीं लौटी तब मनु ने संगम का झूला उसके घर पहुंचाया था। मनु चोरी से मोबाइल फोन रखती थी इसी फोन से वह अपने बॉयफ्रेंड के अलावा संगम की सचिन से बात कराती थी। जब पुलिस ने मनु के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को मोबाइल फोन नंबर दिया। जो जांच पड़ताल करने पर सचिन का निकला। बताया गया है कि सचिन के भाई की जेल में मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!