बालिका के साथ अश्लीलता करने वाला गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने बालिका के साथ अश्लीलता करने वाले युवक अमित जॉन को गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला किदवई नगर निवासी पीड़ित महिला ने अंबेडकर नगर निवासी अमित जॉन पुत्र राजन उर्फ अल्बर्ट जॉन के विरुद्ध बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। काशीराम कॉलोनी अंबेडकर नगर में रहने वाला अमित पहले किदवई नगर में रहता था। वह अक्सर पीड़ित महिला के घर आता जाता था। अमित ने बीती शाम 7 बजे टॉफी खिलाने के बहाने महिला की 5 वर्षीय बेटी को घर के बाहर बुलाया और उसे गोद में बैठकर अश्लील हरकतें करने लगा।

जब बालिका चिल्लाई तो उसकी मां घर के बाहर निकली, तभी अमित पकड़े जाने के भय से भाग गया। अमित अपनी मां व भाई के साथ रहकर पुताई का काम करता था। बताया गया कि विवाह न होने पर अमित एक महिला को घर लाया था जिसके दो बच्चे थे। अमित महिला को प्रताड़ित करता था जिसके कारण महिला अपने बच्चों को लेकर घर से चली गई। कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि अमित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया अदालत ने अमित को जेल भेज दिया है।

युवती को भगाया

कोतवाली कायमगंज के ग्राम जिजपुरा निवासी सोमदत्त कोरी पुत्र जगदीश युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

error: Content is protected !!