कई समस्याओं को दूर कराने की पहल: सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कई समाज सेवी संगठन के लोगों ने आज सुविधाओं संबंधी पांच मांगो को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें प्रथम मांग के रूप में लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर किए जाने की मांग की गई। नंबर दो घारमपुर में पूर्व में प्रस्तावित बाईपास को निकलवाने के लिए रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन अलग से दिया गया। जिसमें कहा गया कि यदि यह बाईपास फ्लाई ओवर या अंडरपास के रूप में बन जाएगा तो शहर के देवरामपुर क्रॉसिंग, आईटीआई चौराहा ठंडी सड़क लालगेट तिराहा,सातनपुर मंडी रोड आदि पर लगने वाला जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

लोगों को बड़ी सुविधा भी मिलेगी। फर्रुखाबाद में चाइनीस मांझा के लिए प्रशासन से अभियान चलाकर इसको बंद कराने की मांग की गई। मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने को कहा गया। शहर में घूमने आवारा पशु कुत्ता बंदर इत्यादि की तरह पकड़ कर जंगलों में छोड़ने की का सुझाव दिया गया। फर्रुखाबाद शहर के बच्चों के खेलने के लिए एक खेल का मैदान दिए जाने की मांग की गई। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि फर्रुखाबाद में चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है जिससे आए दिन लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। मांझे में फंसकर पक्षियों की भी मौत हो रही है। इसलिए आवश्यक है कि मांझा बिक्री पर पर तत्काल रोक लगे, दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई हो।

यदि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। क्योंकि मांझा पूरे शहर के लिए घातक है इसे किसी भी सूरत में जिले में बिकने नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि घारमपुर पर फ्लाईओवर बनना बहुत जरूरी है, क्योंकि बहुत सा ट्रेफिक इस फ्लाईओवर के बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। फतेहगढ़ में लंबी दूरी की ट्रेनों के रुकने से आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने कहा कि पूरे शहर में खुलेआम चारों तरफ आवारा जानवर कुत्ते और बंदरों के आतंक से आम जनता का जीना हराम हो गया है।

जिम्मेदार नगर पालिका परिषद अपने कर्तव्य से आंख मूंदे बैठी है, आए दिन लोग इन जानवरों और कुत्तों का शिकार होते हैं। यदि नगर पालिका ने जल्द से जल्द इन पर रोक न लगाई तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। आज ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कुंवर सिंह यादव महामंत्री वार एसोसिएशन, सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश सारस्वत, कोमल पांडे विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, नरेश यादव पूर्व महामंत्री वार एसोसिएशन, व्यापारी नेता राकेश सक्सेना, विद्यानंद आर्य, राम मोहन भल्ला, निशु दुबे पूर्व सभासद, राहुल दीक्षित गुड्डा, प्रशांत मिश्रा नरसिंह राजपूत मनोज दिवाकर लवी सक्सेना, श्याम मोहन शुक्ला, विनीत कटियार, आयुष सक्सेना, सुनील बाजपेई, शाहिद आदि लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!