भाजपा नेताओं की महिलाओं ने की चप्पलों पिटाई

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पंचायत में महिलाओं से पिटने वाले भाजपा नेताओं ने पार्टी को शर्मसार कर दिया है। थाना कंपिल के एक गांव में सोमवार को शादी समारोह का कार्यक्रम था। कार्यक्रम मे एक किशोरी आयी थी। वह पूर्व प्रधान के पिता की दुकान पर सामान ख़रीदने गयी थी किशोरी के साथ दुकानदार ने छेड़खानी कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस के आने पर दबंग आरोपी गांव से भाग गया।

आज गुरुवार को नगर अध्यक्ष सहित कई नेता आरोपी व उसके पुत्र को लेकर पीड़िता के घर पहुंचे। जिनमे एक विधायक का करीबी भी बताया जा रहा है। भाजपाई गलती को माफ करने की बात कह कर समझौता करने का दबाब बनाने लगे। जिससे परिवार की महिलाओं मैं रोज व्याप्त हो गया।आक्रोशित महिलाओ ने आरोपी और भाजपा नेताओं पर जूतों व चप्पलों से हमला बोल दिया। पकड़े जाने के भाईसे भाजपा नेता किसी तरह जान बचाकर भाग गये।

पिटने वाले भाजपा नेताओं ने फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। अपमानित भाजपा नेता मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि पुराने दिग्गज नेता इन नेताओं को नंगा करने के प्रयास में सक्रिय हो गए हैं। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार पिछड़े वर्ग का है जबकि आरोपी व पैरवी करने भाजपा नेता सवर्ण है।