फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सेवा समिति फर्रुखाबाद की ओर से हर साल की तरह इस साल भी निःशुल्क कैम्प एवं मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन कैम्प कल 1 दिसम्बर दिन इतवार को भारत नर्सिंग होम साहबगंज चौराहा फर्रुखाबाद में लगाया जा रहा है। कैम्प में कानपुर के जवाहरलाल रोहतगी नेत्र स्मारक के डॉक्टर के द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा। जिसमें मोतिया बिंद के मरीजों को चयनित किया जाएगा। ऐसे मरीजों को ऑपरेशन के लिए कानपुर के जवाहरलाल रोहतगी नेत्र स्मारक भेजा जायेगा।
सेवा समिति फर्रुखाबाद के संस्थापक व अध्यक्ष फरियांब खान एवं टीम के के प्रयास से भारत नर्सिंग होम की ओर से निःशुल्क शुगर की जांच, फ्री ओपीडी डॉ. इमरान अली, डॉ. रिज़वान अली के द्वारा किया जाएगा। साथ ही अल्ट्रासाउंड व सभी ब्लड टेस्ट 50% की रियायती दाम पर किया जायेगे। श्री खान ने बताया कि हमारी टीम हर साल यह कैम्प करती है। हमारा लक्ष्य गरीब कमज़ोर लोगो की मदद करना है। फर्रुखाबाद की सेवा हमारी जिम्मेदारी के संकल्प को साकार करना है।
टीम आगे भी और बड़े हेल्थ कैम्प लगाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों का भला हो सके।