बार एसोसिएशन का चुनाव: 7 पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में, मनमाने ढंग से चुनाव का आरोप

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तहसील सदर बार एसोसिएशन के चुनाव में 7 पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए अतर सिंह कटियार सतेंद्र सिंह फरहत अली खां अजय कुमार त्रिवेदी। उपाध्यक्ष पद के लिए योगेश चंद्र दीक्षित रविनेश चंद यादव राजीव सिंह चौहान। सचिव पद के लिए जनार्दन दत्त राजपूत अरविंद कुमार दिवाकर प्रदुमन कुमार गुप्ता रविनेश चंद यादव अतुल कुमार मिश्र।

संयुक्त सचिव पद हेतु संजय कुमार चावला आशीष कुमार सक्सेना सुनील कुमार सक्सेना एवं विकास सक्सेना चुनाव मैदान में हैं। जबकि कोषाध्यक्ष पद हेतु जगवीर सिंह कुशवाह अमित कुमार यादव। आडीटर पद हेतु एक मात्र प्रकाश कुमार द्विवेदी अखाड़े में हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया है।

आधा दर्जन सदस्य पद हेतु उमेश सारस्वत ओमप्रकाश सिंह राठौर आशुतोष कटियार रुकमंगल सिंह चौहान वेद प्रकाश नवीन कटियार एवं अजय प्रताप सिंह एडवोकेट पत्रकार ने नामांकन किया है।

मनमाने ढंग से चुनाव चुनाव कराने का आरोप

तहसील सदर के अधिवक्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष धुव्र सक्सेना ने आरोप लगाया है कि चुनाव अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा रहा है। पर्चे का वितरण किसी अधिवक्ता के पर्सनल कार्यालय पर किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। चुनाव प्रक्रिया का संचालन बार एसोसिएशन सभागार में होना चाहिए। धुव्र सक्सेना ने बताया कि मैने सचिव पद हेतु अपने प्रस्तावक नवीन कटियार से नामांकन पत्र मंगाया था।

मगर चुनाव अधिकारी ने नामांकन पत्र देने से यह कह कर मना कर दिया गया कि उनको बुला कर लाओ। साथ ही जो लिस्ट पीओपी अधिवक्ताओं की जारी की गई है सीओपी नंबर अंकित नहीं है जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। श्री सक्सेना ने कहा है कि जिन अधिवक्ताओं को वोटिंग का अधिकार नहीं दिया गया है उनकी सदस्यता शुल्क वापस की जाए।

चुनाव अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है चुनाव अधिकारी की तानाशाह गंभीर विषय है। वायलाज का किसी भी अधिवक्ता कोई भी ज्ञान नहीं है।