फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढ़िया में मेडिकल चौकी पुलिस की घोर लापरवाही से दलित उत्पीड़न की घटना हुई है। ग्राम गढ़िया निवासी प्रवीन कुमार कोरी पुत्र भानू प्रताप कोरी ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में प्रवीन ने कहा है गाँव के सुमित राजपूत पुत्र मनीराम राजपूत ने मेरी दुकान पर आकर भाई कुलदीप कोरी के थप्पड़ मार दिया। जिसका विरोध करने पर इनके ही परिवार के अन्य लोग जिनमें अमित पुत्र मनीराम, कृपाल पुत्र मान सिंह, विक्रम पुत्र मान सिंह, विमल पुत्र गंगाराम, कमल पुत्र गंगाराम, अर्जुन पुत्र अमर सिंह व अन्य बिरादरी के लोग आकर जातिसूचक गालियाँ देने लगे।
सारे लोग जाति सूचक एवं मां बहन की गाली देने लगे। डेविड पुत्र बादशाह आदि सभी लाठी डंडा एवं सरिया लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट में दीपक कोरी पुत्र विजय कोरी एवं प्रवीन कोरी के गंभीर चोटें आई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि पहले भी इन लोगो ने लड़ाई झगड़ा किया था जिसके संबंध में मेडिकल कालेज चौकी में एक प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बाद कुछ भी कार्यवाई नहीं हुई। ये लोग रोड़ पर निकलते समय जातिसूचक गालियां देते है।
दंपति की पिटाई
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बनखड़िया निवासी प्रदीप यादव व उनकी पत्नी अनामिका की पिटाई की गई। अनामिका ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ससुर सुखवीर सिंह आये घर का गेट बाहर खुला था। इन्होने पत्थर मारे ऊपर से हम नीचे आये तो प्रदीप कुमार को व मुझको सुखवीर सिंह, विवेक, निर्दोष व आदेश, रानी देवी और साधना ने लाठी व राड़ से पकड़ कर मारा।












