फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने अमृतपुर थाने में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की जांच क्षेत्राधिकारी से कराये जाने की निर्देश दिए हैं। थाना अमृतपुर में महिला थानाध्यक्ष द्वारा बिना जांच किये पत्रकारों पर कई मुकदमें लिखाये गए। जिससे नाराज क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने आज पुलिस अधीक्षक के आवास पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमें प्रमुख रूप से पत्रकारों पर बिना जांच किये दर्ज किये जा रहे मुकदमें,थाने में दलालों के आवागमन आदि शिकायतों का उल्लेख किया गया। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अमृतपुर तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह यादव एवं महासचिव लक्ष्मी शरण सिंह राठौड़ व निशांत अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक से भेंट की। मुलाकात करने के बाद पत्रकारों ने मीडिया को बताया कि एसपी श्रीमती आरती सिंह ने आश्वासन दिया कि दर्ज मुकदमों की नए सिरे से जांच होगी और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए उन्होंने यह जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी को दी है। एसपी ने सीओ को निर्देशित किया है कि वह समय से अमृतपुर थाने की कार्य प्रणाली पर उठे सवालों की जांच करें और उसकी जांच रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करे। मालूम हो कि बीते दिवस अमृतपुर थाना प्रभारी और क्षेत्रीय मीडिया के बीच तालमेल को लेकर हुई गर्माहट में मीडिया कर्मियों ने 22 अक्टूबर को अनशन करने की घोषणा की थी। मगर अधिकारियों के सुझाव पर इस अनशन को फिलहाल रोककर पुलिस कप्तान से मिलकर समस्या के निदान के लिए मुलाकात करायी गई।
इस मुलाकात में मीडिया कर्मियों को आश्वस्त किया गया कि जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अनशन प्रक्रिया को तब तक के लिए रोक दिया गया जब तक इस मांग का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता। अगर कुछ समय के बाद संतोषजनक कार्रवाई न हुई तो क्षेत्रीय मीडिया अन्य मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर अनशन करने के लिए बाध्य होगे। जिसकी जानकारी पहले ही उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है।