छेड़खानी में परिजन घायल: चौकी के निकट जानलेवा हमला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) छेड़खानी करने वाले दबंगों ने विरोध किए जाने पर हमला करके युवती के परिजनों को घायल कर दिया। थाना कादरी गेट के ग्राम नरायनपुर बगीचा एचपी गैस गोदाम के निकट रहने वाले भानु प्रताप की पुत्री नीतू ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक नीतू के साथ पड़ोसी रोहित पुत्र विपिन आये दिन छेडछाड करता है।

21 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे हम लोगो ने विरोध किया, तो रोहित, विरजू दिलीप संजीव पुत्रगण विपिन व विकास पुत्र संजीव ने मेरे पापा भानुप्रताप, मां गीता देवी, भाई ऋषभ चाचा अशोक ने गाली गलौज किया। विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने डंडा व टकोरा से हमला किया, जिससे, मुझे, व मेरे पापा, मम्मी, भाई व चाचा के चोटें आयी है। इन लोगों से हम लोगों को जान का खतरा है वे जान से मारने की धमकी देते है और हम लोगों का घेराव करते है।

चौकी के निकट जानलेवा हमला

जसमई पुलिस चौकी के निकट धारदार हथियार से हमला करके ई-रिक्शा चालक को घायल कर दिया गया घटना के संबंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनापुर निवासी मोंटी पुत्र रमाकांत ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोंटी का भाई भाई ऋषिओम 22 अक्टूबर को जसमई दरवाजे पर ई-रिक्शा की सवारी के इन्तजार में ढाई बजे खड़ा था। ग्राम टिकुरियन नगला निवासी कश्मीर ने गांव तक छोड़ने को कहा।

ऋषिओम ने मनाकर दिया तभी कश्मीर गन्दी गन्दी गालियां देता हुआ चला गया। कुछ देर बाद कश्मीर ने गांव के ही विक्रम, शिवम, राहुल के साथ आकर ऋषिओम को गाली गलौज करते हुए लाठी डन्डे तथा धारदार हथियार से मारने पीटने लगे। मार पीट से मेरे ऋषि ओम को चोटे आई, जिसका मेडिकल थाने से कराया जा चुका है।

error: Content is protected !!