विधायक मेजर ने किया जसमई में बिजली घर का शिलान्यास

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज शाम 6 बजे जसमई तिराहा स्थित भूमि पर बिजली घर का शिलान्यास किया। इस दौरान स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहे के नारे लगाए गए। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर समर्थकों ने श्री द्विवेदी का फूल मालाओं से एवं पटाखे चलाकर स्वागत किया। पूजन कार्यक्रम में विधायक श्री द्विवेदी के अलावा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अजय कुमार, अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह, एसडीओ मनीष कुमार, मैनपुरी के ठेकेदार विजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत शामिल रहे।

श्री द्विवेदी ने शिलापट का अनावरण किया इस दौरान ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमर रहे विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जिंदाबाद, जय जय श्री राम के जोरदार नारे लगाए गए। श्री द्विवेदी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की पिता श्री द्विवेदी सन 1977 से 96 तक विधायक रहे उसके बाद मेरी माता जी एवं में दो बार विधायक रहा। ब्रह्मदत्त द्विवेदी जी की प्रमुख मांगों में सबको बिजली सबको अपनी ब्रह्मदत्त द्विवेदी की यही निशानी का नारा लगाया जाता था।

मेजर श्री द्विवेदी ने दोपहर से इंतजार करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मेरी समिति की बैठक में चेयरमैन विधानसभा अध्यक्ष के साथ काफी देर तक चली जिसके कारण आने में काफी विलंब हुआ। उन्होंने ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि गोलू प्रतीक दुबे आदि को कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अबकी बार गर्मी में किसी को बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शहर की गलियां पतली होने के कारण अंडरग्राउंड केबिल नहीं डाली जा सकती है।

उन्होंने विद्युत विभाग अधिकारियों को सुझाव दिया कि वह शीघ्र ही शहर क्षेत्र की सभी जर्जर लाइनों को बदलवा दें और फर्रुखाबाद विधानसभा का विशेष रूप से ध्यान रखें। पावर हाउस को मंजूर करने की दिक्कतों का उल्लेख करते हुए श्री त्रिवेदी ने बताया कि मैं व्यस्त रहने के कारण 6 माह तक सही ढंग से सो नहीं पाया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती अभिलाषा दुबे उनके पति संजीव दुबे लेखपाल गिरीश दुबे विटाना अग्निहोत्री, विक्की अग्निहोत्री, भाजपा नेता अजीत पांडे, पुष्पेंद्र राजपूत, आसिफ कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे।

शिलान्यास का समय दोपहर 12 बजे निश्चित किया गया था विधायक मेजर का इंतजार करते-करते प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि गोलू आदि अनेकों लोग घर चले गए थे। जब शाम को पता चला कि द्विवेदी आ रहे हैं तब वह लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे। लेखपाल संजीव दुबे पूरे समय डटे रहे उन्होंने भीड़ बढ़ने के लिए फोन करके ग्रामीणों को एवं प्रधानों को एकत्र किया था।

लेखपाल संजीव दुबे ने बताया की बिजली घर के लिए ग्राम समाज की तीन बीघा जमीन दी गई है। जमीन पर आक्रमण करने वालों को नोटिस देकर बेदखल किया जाएगा।

नवनिर्मित 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र जसमई तिराहा के भूमि पूजन

उपकेन्द्र की क्षमता :- 5 एम०वी०ए० के 2 परिवर्तक लगाये जा रहे है।

नवनिर्मित उपकेन्द्र की लागत :- 7.39 करोड़

निकलने वाले फीडरों की संख्या :- 04 (मऊदरवाजा,
गल्ला मण्डी, बजरिया, टाउन हाल)

नवनिर्मित उपकेन्द्र से लाभान्वित क्षेत्र :- नूरपुर,
पचपुखरा, झौनी नगला, टिकुरिया नगला, अजमतपुर, बाबा नगला जसमई गढ़ी अशरफ अली, कुइयां बूट, मेमरान, टैगोर कालोनी, बजरिया जाफर खां, बजरिया निहाल चन्द्र, बजरिया मौलवी बदन खां, गढ़ी हिम्मत बहादुर, सखावत हुसैन, शमशेर खानी, हाता मझले खां, हाता महमूद खां, हाता सूफी खां, गढ़ी जान अली, सईदन मोहल्ला, कनहई नगला, गढ़ी मुकीम खां, नक्कारचियान, कटरा बक्शी, नेकनाम खां, बहादुरगंज, बहादुरगंज तराई, रकाबगंज खुर्द, बहादुरगंज की मीला कालोनी, अस्तवल तराई, टाउन हाल, रकाबगंज कलां, टाउन हाल तिराहा, तिकोना, पक्कापुल तलैया, बैजनाथ स्ट्रीट, सूफी खां, साहब जादगान, तलैया साहब जादगान।

error: Content is protected !!