फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) महिला के साथ बदसलूकी की शिकायत करने पर नशेड़ी गुंडे ने उसके पति को टूटी बोतल से हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला बगिया सोहनलाल निवासी बृजेश बाथम की पत्नी श्रीमती रानी ने हमलावर के विरोध केस दर्ज कराया है। शाम 3.40 लगभग दीपक अवस्थी उर्फ नानू दादा रानी के दरवाजे शराब के नशे में घूम रहा था।
उसने दरवाजे पर रूककर महिला से गंदा मजाक किया। उसने महिला के कुछ न बोलने पर हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। भयभीत महिला ने धक्का मारकर अपना दरवाजा बन्द कर लिया। करीब आधा घण्टा बाद महिला ने पति ब्रजेश बाथम को सारी घटना बताई। तभी व्रजेश, दीपक अवस्थी उर्फ नानू दादा से वात करने गये तो नानू दादा भड़क गये और गाली गलौज करते हुए सडक पर पड़ी ईंट उठाकर ब्रजेश को मारी।
फिर उसको पकड कर सामने के खेत में खींच ले गया। वहां पडी शराब की कांच की बोतल सिर में मारकर फोड दी एवं फूटी हुई हुई बोतल से कई वार छाती और पेट पर कई वार हमला करके बृजेश को घायल कर दिया।












