फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जुआ खेलने का विरोध करने की रंजिश में तमंचा व चाकू के हमले से तीन व्यक्तियों को घायल किया गया। थाना कादरी गेट के मोहल्ला न्यू बिर्राबाग निवासी हरिकिशन की पत्नी रचना देवी ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक रचना देवी के घर के पास पिछले लगातार कई दिनों से लोग जुआ खेलते है इस कारण रचना व उसके तीन देवर और पति जुआ खेलने का विरोध करते है।
इसके चलते को दोनो पक्षों में कहा सुनी हो गई थी। पति व देवर किसी काम घर से बाहर चले गए थे। उसके अकेली होने के पर रवि कुशवाह भाई सुमित कुशवाह, गोपाल ठाकुर, गौरव, सुशांक, रिषभ शुक्ला, अजय कुशवाह पुत्र हरिबाबू, बउआ उर्फ मामा, धीरज कुशवाह, राहुल कुशवाह व 15-20 लोग घर पर गये। देवर पर तमंचा की बट से व लोहे की राड से हमारे सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। तीसरे देवर सूरज पर चाकू से हमला कर दिया। देवर लोहिया अस्पताल में हैड इंजिरी होने के कारण एडमिट है।












