फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज सायं ग्राम सेंट्रल जेल के निकट ग्राम विजाधरपुर में नए बिजलीघर की आधारशिला रखी। श्री द्विवेदी ने भूमि पर हवन पूजन किया, पूजन कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता आदि लोग शामिल रहे। दो बीघा से अधिक भूमि में प्रस्तावित सेंट्रल जेल 33/11 उप उपकेंद्र में पांच-पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। 
जिनसे कोल्ड फीडर, जेल फीडर सातनपुर फीडर एवं बनखडिया फीडर के लिए विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। उपकेंद्र चालू होने पर ग्राम बिजाधरपुर, धन्सुआ, रमपुरा निनौआ, पपियापुर, सातनपुर, नारायनपुर, भाऊपुर, कलान नगला, टिकुरियन नगला, अर्जुन नगला, कीरतपुर, फतेहगढ़, कुटरा बनखडिया आदि गांव को बेहतर ढंग से बिजली की आपूर्ति होगी। 
पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब मीडिया के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से उपकेंद्र के विवरण के साथ ही लाभान्वित होने वाले गांव की सूची मांगी गई। तो अधिकारियों ने कोई भी जानकारी न देकर हाथ खड़े दिए। चोर लापरवाही देखकर मेजर श्री द्विवेदी का पारा हाई हो गया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अजय कुमार, अधिषासी अभियंता बृजभान सिंह, एवं एसडीओ अजय कुमार सिंह की जमकर क्लास लगाई और सुधार जाने की चेतावनी दी।
श्री द्विवेदी ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि आपकी बहुत शिकायतें हैं आपको हटाया जा रहा था। उन्होंने लापरवाह एसडीओ को हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि कि में सीएमडी से बात करूंगा। गुस्साये श्री द्विवेदी ने विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों की खबर छापने की सलाह देते हुए मीडिया को कार्यक्रम स्थल की सही जानकारी न देने और बाद में फोन न उठाने के लिए अपने मीडिया कर्मचारी अभय दुबे को बहुत हड़काया। श्री द्विवेदी ने अभय को चेतावनी दी की मेजर के साथ इस प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। मीडिया के द्वारा श्री द्विवेदी से कार्यक्रम का वीडियो मांगा गया तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन मांगा।
अभय दुबे ने मेजर श्री द्विवेदी को मोबाइल फोन देते हुए बताया की फोन स्विच ऑफ हो गया है। श्री द्विवेदी ने सब स्टेशन की मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने मेरे क्षेत्र के अलावा एक और बिजली घर नीबकरोरी में लगाने की मंजूरी दी है। श्री द्विवेदी ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि क्षेत्र में जाकर चेक करो कहां पर कितना लोड है उन्होंने जरूरत पड़ने पर स्वयं मौके पर जाकर लोड चेक करने की जानकारी देते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि कर्मचारियों को टाइट रखें।
उन्होंने विभागीय जानकारी न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोगों ने विभाग का कोई आंकड़ा नहीं दिया और मुझे शिलान्यास करने के लिए बुला लिया। उन्होंने लेखपाल आशुतोष पांडे को तलब करते हुए पूछा कि तुम्हें कार्यक्रम की किसने जानकारी दी तो श्री पांडे ने बताया की प्रधान ने सूचना दी थी। श्री द्विवेदी ने इटावा के ठेकेदार से जानकारी करते हुए गंगा स्नान करने एवं महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे आपको जिले से लगाव हो जाएगा।
ठेकेदार ने बताया कि मैं नीब करोरी मंदिर में दर्शन करके आया हूं। श्री द्विवेदी ने बताया की नगर क्षेत्र में 35 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे पहले के 59 ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता को को चेतावनी देते हुए कहा की फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 किलोमीटर की जर्जर लाइनों को शीघ्र ही बदलने का काम करो। उन्होंने वर्ष 26/ 27 तक फर्रुखाबाद विधानसभा को विद्युत के लिए संतृप्त कराये जाने का सुझाव दिया। बताया कि अब गर्मी में बिजली आपूर्ति की कोई दिक्कत नहीं होगी।
मेजर श्री द्विवेदी के हड़काने पर एसडीओ उपकेंद्र संबंधी फोटो कॉपी निकलवाने चले गए और काफी देर बाद आकर फोटो कॉपी मेजर द्विवेदी को उपलब्ध कराई। अधूरी जानकारी होने के कारण विधायक संतुष्ट नहीं हुए। अधीक्षण अभियंता ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की 44.98 डिसमिल भूमि में उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले साल तक तक उप केंद्र का निर्माण पूरा हो जाएगा। विधायक श्री द्विवेदी ने एसी से कहा कि मेरी विद्युत घर का निर्माण करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति के साथ मीटिंग करो मैं उसके साथ बिजली घर निर्माण कार्य के संबंध में निरंतर समीक्षा करूंगा।
विधायक ने वार्ता के दौरान खलल डालने वाले पत्रकार को छिपकली बनाने की चेतावनी दी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के पति अजीत यादव उर्फ भोला, पूर्व प्रधान श्रीमती नीलम दुबे मनोज मिश्रा, मृदुल पांडे आदि लोग मौजूद रहे।












