व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत: कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ट्रेन से कटकर व्यापारी गौतम मिश्रा उर्फ लालू की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। लालू कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला मदारबाडी निवासी कथावाचक महेश चंद का 25 वर्षीय पुत्र था। लालू भाई दयूज त्योहार पर दिल्ली कैंट बहन के यहां गया था। गौतम ने परिजनों को बताया कि मैं ट्रेन के द्वारा खाटू श्याम जा रहा हूं। बीते दिन सुबह दिल्ली झुग्गी बस्ती रेलवे लाइन के किनारे गौतम का शव ट्रेन से कटा दो टुकड़ों में देखा गया।

शव के पास ही मोबाइल पड़ा था मौके पर पहुंची जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन गौतम के शव को पोस्टमार्टम करा कर आज रात करीब 8 बजे घर लाए हैं। शव के घर आते ही चीख पुकार मच गई। गौतम छोटे भाई सत्यम के साथ घर के बाहर शिव टेलीकॉम की दुकान चलाता था। गौतम का बड़ा भाई शिवम अधिवक्ता है। समझा जाता है कि गौतम का मोबाइल नीचे गिर गया जिसे उठाते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!