फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटना के दौरान घायल वृद्ध की मौत जाने से मातम छा गया। ग्राम मुडगांव निवासी 59 वर्षीय रामनरेश बीते दिनों दिवाली पर पूजा की सामग्री लेने के लिए गैसिंग पर गए थे। गैसिंगपुर तिराहे पर लगभग दोपहर डेढ़ बजे
खड़े थे। मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही बाइक सवार ने तेजी से टक्कर मार दी। घायल रामनरेश को डायल 108 से लोहिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने सैफई के लिए रेफर कर दिया।
सैफई में जब घायल को आराम नही मिला तो परिजन आगरा प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। आज सुबह लगभग 7 बजे घायल रामनरेश ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना थाना पुलिस को मृतक के पुत्र चंदन ने दी। वृद्ध के तीन पुत्र बबलू 35 वर्ष, चंदन 30 वर्ष, सोनू 25 वर्ष है जिनमें सोनू अविवाहित है।
तीन पुत्रियां हैं दो पुत्री की शादी हो गई तथा 18 वर्षीय पुत्री चांदनी अविवाहित है। वृद्ध खेती करके परिवार का पालन पोषण करता था।
मृतक की पत्नी श्यामा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया हल्का इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।












