फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की युवती नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई है। 17 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर ले जाने वाले व सहयोग करने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पीड़ित पिता 24 अक्टूबर को वह मजदूरी करने गया था तथा उसकी पत्नी मायके गई थी।
घर पर अकेली 17 वर्षीय पुत्री को ग्राम मातापुर निवासी अर्पित शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। युवती जाते समय घर पर रखे 45 हजार रुपए तथा सोने की चेन व पायले ले गई। पीड़ित पिता ने पुत्री को भगाने में अर्पित उसके पिता सुधीर शाक्य मां अनीता देवी, भाई अनमोल व चंचल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मजदूरी करने वाला पिता बेटी की हरकत से कंगाल हो गया है।












