सट्टा माफिया दीपू गुप्ता आदर्श कटियार सहित 11 एजेंट गिरफ्तारः हजारों रुपये व फोन बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले की पुलिस ने चोरी छिपे ऑनलाइन एप के माध्यम से लाखों रुपयों के किए जा रहे आईपीएल सट्टे का पर्दाफास किया है। पुलिस ने आईपीएल सट्टा माफियाओं सहित 11 एजेंटों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी एवं एसओजी प्रभारी बलराज भाटी सर्विलांस प्रभारी जय प्रकाश शर्मा की टीम ने सट्टा माफियां को तलाश किया।

पुलिस में पक्का पुल बाजार में रानी साहिब की मस्जिद के निकट अनुभव गुप्ता उर्फ दीपू के मकान में छापा मारा। पुलिस ने स्वर्गीय राम चंद्र गुप्ता के पुत्र अनुभव पक्कापुल 4/97 निवासी हिमांशु उर्फ हैपी ठाकुर पुत्र राम सिंह मोहल्ला नुनहाई 4/138 निवासी हेमंत उर्फ सोनू पांडे पुत्र राम नरेश थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला सूफी खां निवासी अरसद पुत्र असलम को दिन के 3.30 बजे पकड़ लिया। पुलिस ने इन आरोपियों के पास 11700 रुपए 4 मोबाइल फोन बरामद किये।

इसी दौरान नाला सुमित सुमाल निवासी सौदान सिंह पुत्र मानसिंह एवं मोहल्ला भीकमपुरा निवासी नौशाद पुत्र अहमद अली पुलिस को चकमा देकर भाग गए। बाद में पुलिस ने नगर के बढ़पुर 6/110 निवासी आदर्श कटियार पुत्र धर्म सिंह के मकान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके पर आदर्श कटियार एवं मौलाना नालामछरट्टा निवासी राजेश शुक्ला पुत्र बृज बिहारी बढपुर में अनोखे लाला के सामने गली निवासी रीतेश श्रीवास्तव पुत्र सोने लाल,अमीन खां निवासी विनीत सक्सेना पुत्र विनोद कुमार।

बागकूंचा 5/1 निवासी राम शुक्ला पुत्र गोविंद,सिह वाहिनी कालौनी निवासी घनश्याम सिंह पुत्र परशुराम को गिरफ्तार किया। जिनके पास 19600 रुपये सट्टा पर्ची 11 मोबाइल फोन एलईडी टीवी सेटअप बॉक्स लैपटॉप आदि सामान बरामद किया। पकडे गए आरोपों ने पुलिस को बताया कि नौशाद व सौदान सिंह हमारे साथी है हम लोग उनके सर्वेक्षण में आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन एप के माध्यम से अपने घरों में बड़े स्तर पर सट्टे की खाईबाड़ी का कारोबार करते हैं।

मुनाफे को हम लोग आपस में बांट लेते हैं पुलिस भागे सटोरियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *