कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सर्राफ की दुकान से जेवरात चुराने वाले युवक व युवती को थाना कमालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जनपद व कोतवाली औरैया के मोहल्ला बनारसी दास निवासी 25 वर्षीय विशाल पुत्र विजयपाल एवं थाना अजीतमल के सेगनपुट्टी निवासी अवनीश की 26 वर्षीय पत्नी रूबी को पुलिस ने जनपद औरैया से पकड़ा है।
पुलिस ने चोरी की वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 78 सीएस/ 6097 को भी कब्जे में ले लिया। थाना कमालगंज पुलिस ने विशाल व रुबी की जहानगंज रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट चोरी के 4 जोड़ी कुंडल,1300 रुपए व कार सहित गिरफ्तारी दर्शाई है। विशाल व रुबी जेवरात खरीदने के लिए एक अप्रैल को कमालगंज के सर्राफ अमित कुमार माहेश्वरी की दुकान पर गए थे। जेवरात देखते समय रूबी ने करीब आठ नौ जोड़ी कुंडल चुरा लिए थे।
गिनती के दौरान कुंडल कम पाए गए सीसीटीवी कैमरा खंगाले जाने पर रूबी कुंडल चुराते देखी गई थी।