फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने चुनाव में वितरण के लिए एकत्र की गई देसी शराब की 34 पेटी बरामद कर शिक्षक व प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अमित गंगवार एवं मेडिकल चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा की टीम ने ग्राम कुइयाबूट निवासी दीपक शाक्य के मकान में छापा मारा। पुलिस को मौके पर बब्बर शेर ब्राण्ड की 1120 टेट्रापेक (पौवा) व दौराला दिलकश ब्राण्ड के कुल 400 टेट्रापेक (पौवा) कुल 1520 पौवे मिले।
पुलिस ने शराब की रखवाली करने वाले ग्राम कुइयांबूट निवासी दीपक कुमार शाक्य पुत्र रामऔतार को व मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी रामरतन लाल शाक्य के पुत्र सुब्रत शाक्य उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया।प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करने वाला दीपक थाना मऊदरवाजा के ग्राम रामपुर ढपरपुर का मूल निवासी है। उसका मोहल्ला राजीव गांधी नगर में भी मकान है। पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि 12 मई को मुखबिर खास सूचना मिली कि जनपद में चुनाव के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शराब ठेको आदि की बन्दी किये जाने के कारण कुछ लोगो के द्वारा देशी शराब की पेटिया अपने घर में रख कर अवैध रूप से बेचने के लिये रखी हैं।
मुखबिर की सूचना पर थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने छापा मारा। अभियुक्तगण दीपक व सुब्रत उर्फ राजन उपरोक्त के कब्जे से बरामद 34 पेटी देशी शराब के साथ के गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 97/24 धारा 60 आबकारी अधि0 व 135C (2) लोक प्रतिनिधित्व अधि0 1951 दर्ज किया गया। मालूम हो की सुब्रत शाक्य उर्फ राजन ग्राम नगला खैरबंद स्थित महावीर इंटर कॉलेज में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। कॉलेज के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य एवं पूर्व प्रधान मिथुन शाक्य, सभासद पुत्र दीपक शाक्य, टिंकू शाक्य आदि लोग आरोपियों की पैरवी में सक्रिय रहे।