सपा का समर्थन करने पर राना, लोधी महासभा से निष्कासित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल शाक्य का समर्थन करना मौरम व्यापारी विक्रांत राना लोधी को काफी महंगा पड़ा है। अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष महेश राजपूत ने मौरम व्यापारी विक्रांत राना लोधी को संगठन से निकाल दिया है। जिला अध्यक्ष महेश राजपूत ने सजातीय बंधुओं को भेजे गए संदेश में कहा है कि अखिल भारतीय लोधी महासभा का पूर्ण समर्थन सजातीय भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के साथ पूरी दमदारी से है। महासभा की पूरी टीम मुकेश राजपूत को चुनाव जिताने के लिए संकल्पित है।

महासभा के पदाधिकारी विक्रांत राना के निजी विचारों व कार्यों से व उनके द्वारा किसी अन्य जाति के प्रत्याशी के समर्थन से अखिल भारतीय लोधी महासभा का कोई वास्ता या सरोकार नहीं है। उनको इस कृत्य से महासभा के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से निस्काषित किया जाता है। अखिल भारतीय लोधी महासभा की ओर से सभी बंधुओ से विनम्र निवेदन है कि सभी लोग सजातीय प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाए।
स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राना सरकार लोधी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र में गलती हो जाने के कारण उनका पर्चा खारिज कर दिया गया था।

जिसके कारण उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को खुला समर्थन दिया है और उनका चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। वह भाजपा प्रत्यासी मुकेश राजपूत को हजारों वोटों का नुकसान पहुंचाकर डा नवल किशोर शाक्य को का बढत दिलाएंगे। मालूम हो विक्रांत सिंह राना लोधी का भाजपा सांसद मुकेश राजपूत से 36 का आंकड़ा है। मुकेश राजपूत के परिजनों की ओर से विक्रांत राना के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।