कामचोर बिजली अधिकारी का फूंका गया पुतला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विद्युत विभाग के कर्मचारियों की काम चोरी के विरोध में व्यापारियों ने आंदोलन कर पुतला फूंक दिया। बिजली विभाग की लापरवाही, बिजली कटौती व जेई,एसडीओ अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा पब्लिक का फोन न उठाए जाने से व्यापारियों में दोस्त व्याप्त हो गया। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आक्रोशित व्यापारी दोपहर बाद पुतला लेकर चौक बाजार पहुंचे। गुस्साए व्यापारियों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाये और शहर कोतवाल जयप्रकाश शर्मा के सामने ही पुतले में आग लगा दी।

इंस्पेक्टर ने पुतले को छीन कर आग बुझाई और पुतले को वहां से हटवा दिया। व्यापारियों ने पुतला फूंक कर चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने फोन उठाना शुरू नहीं किया और शहर को बिजली कटौती से निजात नहीं दिलाई गई तो नगर युवा व्यापार मंडल बिजली विभाग के खिलाफ अनिश्चितकाल धरने पर बैठेगा। कोतवाल जयप्रकाश शर्मा आंदोलनकारी को शांत कराया। इसी दौरान व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन न उठाए जाने आदि समस्याओं की जानकारी दी।

इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने फोन पर विद्युत अधिकारियों को आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए समस्याओं का निस्तारण करने को कहकर आंदोलन खत्म कराया। इस दौरान व्यापारी रोहन कश्यप राजा मोनू मिश्रा नगर प्रभारी गोविंद बाथम नगर उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता नगर महामंत्री अमित वर्मा मुनव्वर अली सबलू खान शिवम श्रीवास्तव अंकित ठाकुर राजेंद्र चौहान अशोक यादव गोविंद दीक्षित अमन जैन आदि लोग मौजूद रहे।