कुकर्मी को सजा: चोर व लड़की भगाने वाला गिरफ्तार, भरे गये नमूने

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पाक्सो एक्ट की अदालत ने कोतवाली कायमगंज के ग्राम कोट मऊ रसीदाबाद निवासी तुलाराम पुत्र मोहनलाल शाक्य को कुकर्म करने के मामले में 7 साल 6 माह की सजा देकर 12 हजार का जुर्माना किया है। तुलाराम के विरुद्ध वर्ष 2017 में बालक के साथ कुकर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

चोर गिरफ्तार

कोतवाली कायमगंज पुलिस ने ग्राम नरसिंहपुर निवासी शमशाद उर्फ शंभू पुत्र शहजाद को चोरी के 5 बर्तन व 1500 रुपए सहित गिरफ्तार किया है। शंभू ने 4 अगस्त को गांव के जनार्दन के घर में नकब लगाकर विनोद एवं अनवार खां के मकान का ताला छोड़कर नगदी जेवरात बर्तन साड़ी एवं नकदी चुराई थी।

लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार

कोतवाली कायमगंज पुलिस ने सिकंदरपुर खास निवासी राजू पुत्र सलीम खां को कुंवरपुर इमलाख की लड़की को भगाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

दो लड़कियों को भगाया

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला कटरा बक्शी निवासी कुलदीप पाल उर्फ हर्ष पुत्र विनोद एवं थाना कमालगंज के ग्राम शेरपुर सराय निवासी राजन शुक्ला पुत्र बालेश्वर के विरुद्ध लड़कियों को भगाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

खेत से मिट्टी चोरी

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम आंतर निवासी अनुराग सिंह ने खेत से मिट्टी चुराने एवं गाली गलौज कर धमकाये जाने के मामले में कछुआ गाड़ा निवासी राम रहीम पुत्र नत्थू सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

भरे गए नमूने

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र की टीम ने पांच दुकानों से नमूने भरे हैं।

चिलसरा रोड, रकाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित हरवंश कुमार पुत्र पातीराम शाक्य के खाद्य प्रतिष्ठान शोभा मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बूंदी का लड्डू का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

मसेनी चैराहा, लोको रोड, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित वैभव त्रिवेदी पुत्र अरूण कुमार त्रिवेदी के खाद्य प्रतिष्ठान माँ अन्नपूर्णा स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

बीबीगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित अमित कुमार पुत्र वालिस्टर के खाद्य प्रतिष्ठान आरती मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

बीबीगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित संजू पुत्र सुभाष सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान श्री आश्तीक जी स्वीट्स हाउस से खाद्य पदार्थ घेवर का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

शीशमबाग कैण्ट, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित मनोज कुमार गुप्ता पुत्र राम सनेही गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ घेवर का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।