महायोजनाः कुइयांबूट खारबंदी कृषि क्षेत्र आवासीय व व्यावसायिक प्रस्तावित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) नगर मजिस्ट्रेट एवं विनियमित क्षेत्र की नियत प्राधिकारी दीपाली भार्गव ने आज फर्रुखाबाद फतेहगढ़ महायोजना 2021 के प्रारूप को जारी कर दिया। नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र के कार्यालय में लगाये गये मानचित्र का डीएम संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। प्रस्तावित महा योजना के प्रारूप के संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार ने मीडिया को अवगत कराया कि नगर में तीव्र गति से हो रहे भौतिक विकास और जनसंख्या के लगातार जमाव होने की प्रवृत्ति के कारण अनियोजित निर्माण प्रक्रिया तीव्र गति से होती जा रही है।

जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न प्रकार की समस्याएं जैसे यातायात समस्या सड़कों पर अतिक्रमण प्रदूषण एवं पर्यावरण खुले स्थानों का अभाव जैसी समस्याएं दिन प्रतिदिन प्रबल होती जा रही हैं। इस कारण महायोजना को संशोधित किया जाना अपरिहार्य हो गया था। प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित कंसलटेंट इन के बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान महायोजना 2021 प्रारूप जीआईएस तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है।

जिसमें फर्रुखाबाद फतेहगढ़ महायोजना 2001 के कृषि भू- योग के क्षेत्र को छोड़कर शेष भू- योग प्रस्ताव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वर्तमान भू- उपयोग के विकास की वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए कादरी गेट चौराहे से मसेनी चौराहे होते हुए पांचाल घाट रोड पर चांदपुर तक आवासीय सामुदायिक सुविधाएं व्यवसायिक भू- योग प्रस्तावित किया गया है। ग्राम अमेठी कोहना मसेनी व भगुआ नगला जो कि पूर्व में कृषि क्षेत्र में था। को आवासीय सामुदायिक सुविधाएं एवं पार्क हेतु प्रस्तावित किया गया है।

कायमगंज रोड पर रोशनाबाद जाने वाली सड़क के तिराहे से रेलवे लाइन तक नया क्षेत्र आवासीय प्रस्तावित किया गया है। बजरिया जसमई चौराहा से मुहास जाने वाली सड़क पर 1163 मीटर लंबाई लेते हुए ग्राम अजमतपुर तक आवासीय व्यवसायिक व पार्क के लिए क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। कायमगंज बाईपास पर ग्राम कुइयांबूट खारबंदी में सड़क के दक्षिण और जो कि पूर्व में कृषि क्षेत्र था उसे आवासीय, व्यवसायिक व पार्क के रूप में प्रस्तावित किया गया है।

कायमगंज रोड पर रोशनाबाद तिराहे से लेकर रेलवे लाइन तक व रेलवे लाइन के किनारे- किनारे स्टेशन रोड तक 30 मीटर चौड़ी सड़क का प्रस्ताव दिया गया है। बेवर रोड पर सेंट्रल जेल चौराहे से बाईपास जाने वाली सड़क पर ग्राम पपियापुर से बेवर रोड तक नया क्षेत्र व्यवसायिक आवासीय औद्योगिक व पाकृ के रूप में प्रस्तावित किया गया है। बेवर रोड पर ग्राम पपियापुर से बघार नाले तक सड़क के दोनों तरफ 250- 250 मीटर चौड़ाई तक स्पेशल इकोनामिक जोन प्रस्तावित किया गया है।

बेवर रोड पर सेंट्रल जेल चौराहे से बघार नाले तक 45 मीटर चौड़ी सड़क लेते हुए सड़क के दोनों ओर 30- 30 मीटर का हरित पट्टी क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। कानपुर रोड पर ग्राम कुटरा के किनारे से गंगा किनारे होते हुए कचहरी रोड पर जिलाधिकारी आवास तक 25 मीटर चौड़ा मार्ग प्रस्तावित किया गया है। बजरिया जसमई दरवाजे से लगभग 400 मीटर दूरी पर अजमतपुर जाने हेतु 24 मीटर चौड़ा मागं प्रस्तावित किया गया है।

ढिलावल क्रॉसिंग से बघार तक रेलवे लाइन के दोनों ओर 30 मीटर चौड़ा हरित पट्टी क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। विनियमित क्षेत्र सीमा के अंतर्गत समस्त एचटी लाइन के नीचे 30 मीटर चौड़ा हरित पट्टी क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित महा योजना का वृहद उपयोग नगर पालिका परिषद, जल निगम, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग आदि द्वारा व्यापक रूप से किया जा सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपाली भार्गव, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, अवर अभियंता विपिन चंद्र वर्मा, लिपिक विदुर पाल सिंह, अधिवक्ता कार्तिक चंद्र मिश्रा, आनंद आगिहोत्री व मान चित्रकार मनोज सक्सेना, अरुण प्रताप सिंह,मेराज खान, नरेंद्र पाल, फिरोज खान, अवनीश पाल आदि काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *