मुख्यमंत्री योगी के भव्य कथा स्थल का उद्घाटनः विधायक मेजर ने किया विशाल भंडारा

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सदर फर्रुखाबाद में गुड़गांव देवी मंदिर पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत सत्संग भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के अवसर पर उद्घाटन एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर क्षेत्र प्रांत प्रचारक श्री राम जी रहे। कार्यक्रम संयोजक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि कानपुर क्षेत्र प्रांत प्रचारक श्री राम ने फीता काटकर कार्यक्रम आरंभ किया। गुड़गांव देवी मंदिर स्थित नवीन सत्संग भवन के प्रांगण में हवन पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। सहायक अभियंता यू पी आर एन एस एस गौरव सक्सेना ने बताया इस नवीन सत्संग प्रांगण की कुल लागत 50 लाख रुपए है। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के पर्यटन को विकसित करने के लिए कार्य कर रही है।

शहर स्थित गुड़गांव देवी मंदिर जनपद फर्रुखाबाद का सबसे प्राचीन मंदिर है जिसमें हजारों हिंदुओं की आस्था है। पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर में सत्संग भवन का निर्माण कराया गया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जिला प्रचारक प्रवीण सभासद प्रबल त्रिपाठी।

पूर्व सभासद बल्लू पांडे मीडिया मंदिर कमेटी अध्यक्ष अशोक रस्तोगी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार रमेश चंद्र त्रिपाठी सदानंद शुक्ला आदित्य मिश्रा राजेशानंद पांडे राम नरेश शुक्ला विश्वास गुप्ता दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *