फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) वर्दी के रौब में पुलिस कर्मियों ने बाइक मिस्त्री साधू शाक्य को पीट कर घायल कर दिया। घायल के गुस्साये परिजनों ने घटनास्थल पर हंगामा मचाया। बाइक मिस्त्री साधू शाक्य देर शाम जसमई तिराहा स्थित अपनी दुकान पर बैठा था उसी दौरान दो पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बाइक मिस्त्री साधू से हिंदुस्तान होटल का पता पूछा तो साधु ने उन्हें दुकान का पता बता दिया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने पड़ोसी दुकानदार से होटल का पता पूछा तो उसने बता दिया कि होटल हिंदुस्तान बढ़पुर में है।
तभी दोनों पुलिसकर्मी होटल का पता गलत बताने का आरोप लगाकर दुकानदार को पीटने लगे पड़ोसी दुकानदार ने साधु को बचाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए पुलिसकर्मी साधु को जमीन पर गिरकर जूते की ठोकर मारते रहे। गंभीर चोट लगने से साधु की नाक से खून निकला जिससे उसकी शर्ट खून से सन गई। बवाल होने की आशंका में पुलिस कर्मियों ने थाने की जीप को बुलाया और उसी से घायल दुकानदार को लेकर चले गए।
साधू की दुकान जसमई तिराहा स्थित सपा नेता रामविलास राजपूत के गेस्ट हाउस के पूर्वी ओर है गेस्ट हाउस के निकट ही साधु का मकान है। वह मूल रूप से इसी थाने के ग्राम देवता नगला का मूल निवासी है।
घटना की सूचना मिलने पर साधु के पिता तुलाराम कई ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल पर हंगामा मचाया और जाम लगाने की बात की। समझदार लोगों ने जाम लगवाने से मना कर दिया तब तुलाराम समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी सुश्री एश्वर्या उपाध्याय थाने पहुंची उन्होंने थानाध्यक्ष बलराज भाटी से से घटना की जानकारी कर पीड़ित दुकानदार के पिता से भी पूछताछ की।
घटनास्थल का आडियो
थाना पुलिस ने घायल दुकानदार एवं पुलिसकर्मियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने दुकानदार पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों को दुकानदार की पिटाई के लिए खरी खोटी सुनाई। यह भी कहा कि वर्दी मिल गई हो तो कुछ भी करोगे। घटना की जानकारी मिलते ही जसमई बाजार के दुकानदारों में पुलिस के विरुद्ध जबरदस्त रोज व्याप्त हो गया।