फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रशासन ने आज अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कहर ढाया। जेसीबी से रोडवेज बस स्टेशन के पूर्वी गेट के निकट दुबे के खाना होटल के तीन सेट को ध्वस्त किया गया। पड़ोस की कोल्ड ड्रिंक की दोनों दुकानों को गिराया गया। रोडवेज बस स्टेशन के सामने डग्गामार बसों का अवैध काउंटर हटाया गया। काफी संख्या में पुलिस प्रशासन के कड़े रुख को देखकर रोडवेज बस स्टेशन के सामने खडे होने वाले ठिलिया दुकानदार खिसक गए।
सेल्फी पॉइंट के सामने वाले दुकानदारों को भगाया गया। रोडवेज बस स्टेशन से चौक बाजार तक सड़क पर एवं नाली पर रखे सामान को हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि पुनः नाली के ऊपर सामान रखा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली के सामने मिठाई दुकानदार को कड़ी हिदायत दी गई कि वह नाली पर कोई सामान नहीं रखेगा और न ही दुकान के बाहर कोई बाइक खड़ी होगी। अक्सर इसी दुकान पर भीड़ के कारण मार्ग अवरोध हो जाता है।
अभियान चलाने से पहले प्रशासन ने व्यापारियों के साथ कोई बैठक नहीं की और आज अभियान के दौरान किसी व्यापारी नेता को बुलाया गया। कोई व्यापारी नेता भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की मदद के लिए नहीं पहुंचा। अभियान में सिटी मजिस्टेट, सीओ सिटी, एआरटीओ, एआरएम, नगर पालिका के ईओ एवं शहर कोतवाल फोर्स के साथ डटे रहे।