तटबंध बनवाने के लिए संकल्प: जन संघर्ष समिति की बैठक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज 28 नवंबर को तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बिलावलपुर में हुई बैठक में हर हालत में तटबंध बनवाने का संकल्प लिया गया। संकल्प को दोहराते हुए सभी क्षेत्रवासियों का कहना था की गंगा जी की भीषण बाढ़ से बचाव का एक मात्र रास्ता तटबंध ही है। सभी ने सरकार से एक स्वर में मांग की कि हमें कोई भी सरकारी सुविधा मत दो पर तटबंध बनवा दो। तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के प्रमुख, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष गंगा जी ने बहुत सारे गांव नक्शे से मिटा दिए हैं। आने वाले समय में कटरी क्षेत्र में जो गांव रह गए हैं उनके ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि अगली वर्ष भी इसी प्रकार की बाढ़ आई तो एक भी गांव नहीं बचेगा।

इसलिए बहुत आवश्यक है कि तटबंध बने लोगों का जीवन बचाना उनके खेत मकान बचाना सरकार के लिए महत्वपूर्ण है और आवश्यक है। हम लोग जिलाधिकारी को बता आए हैं यदि एक महीने के अंदर इस पर कार्यवाही या कार्य प्रारंभ बना हुआ तो आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि सरकार प्रतिवर्ष राहत सामग्री बढ़ती है इससे क्षेत्र वासियों का कोई भला नहीं होने वाला है। क्योंकि जिस व्यक्ति का खेत मकान सब कुछ चला जाता है वह विस्थापित होकर कहीं दूसरी जगह रहने को मजबूर होता है। कोई भी अपना घर छोड़ना नहीं चाहता है पर भीषण बाढ़ की वजह से बहुत बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ता है। डॉ पंकज राठौर ने कहा बाढ़ से बचने के लिए सिर्फ और सिर्फ तटबंध चाहिए। हमें सरकार की कोई सुविधा नहीं चाहिए सरकार हमें तटबंध बना दे हम लोगों के जीवन की रक्षा करें।

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा की पूर्व में भी हम लोगों ने इस आवाज को उठाया था पर लोगों का सहयोग न मिलने से हम लोग शांत होकर बैठ गए। पर अबकी मुझे पूरा विश्वास है कि तटबंध बन कर रहेगा और इस आंदोलन में हमारा पूरा संगठन हर प्रकार से साथ है। रत्नेश पांडे ने कहा चाहे गंगा का इस पार हो चाहे गंगा का उस पार हो दुख और दर्द एक जैसा है हम सब लोगों को मिलकर लड़ना है और तटबंध बनवाना है। विनोद राजपूत ने कहा यदि तटबंध न बना तो जो गांव रह गए हैं वहां भी खत्म हो जाएंगे इसलिए इसको तत्काल बनवाया जाए। सुभाष कोटेदार ने कहा कि पूरा क्षेत्र जरूरत पड़ने पर आवरण अनशन पर बैठेगा और नहीं तो जल समाधि लेगा।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र यादव, राम अवतार पाल सौरभ यादव, रामाश्रय पाल, मनोज यादव,राजीव वर्मा, प्रशांत पाठक, मोहित खन्ना,दयाराम शाक्य, राजीव पाल बादशाह सिंह, आदिल खान, बिलाल खान, अतीक खान, अलवर सिंह, रामबरन शाक्य, महेंद्र सिंह कुशवाहा, सुरेश पाल, प्रशांत यादव, अवधेश राजपूत, हिरेलाल वर्मा, गौरव सिंह, वीरेलाल राजपूत, अशोक शाक्य के सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!