व्यापार मंडल का अनशन 30 से: रेलवे रोड का निर्माण शुरू न होने तक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला उद्योग व्यापार मंडल ने अब रेलवे रोड का निर्माण कराने के लिए कमर कस है। निर्माण कार्य शुरू न होने से गुस्साए व्यापारी 30 नवंबर से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। यह महत्वपूर्ण निर्णय आज जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में लिया गया। आज उद्योग व्यापार मण्डल की आवश्यक बैठक में विधुत विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटरों का व्यापार मण्डल द्वारा विरोध किए जाने का निर्णय लिया गया। आरोप लगाया गया कि स्मार्ट मीटरों के कारण व्यापारी एवं आम जनता पीड़ित है। स्मार्ट मीटरों में विद्युत बिल पहल से दो तीन गुना तक अधिक आ रहे है। व्यापार मण्डल द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया जाना जरूरी हो गया है।

व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा रेलवे रोड़ लगभग तीन वर्ष पूर्व चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण हटाओ अभिमान के तहत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़ा गया। आश्वासन दिया गया था कि रेलवे रोड़ को मॉडल रोड़ के रूप में विकसित किया जायेगा। व्यापारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक मॉडल रोड़ तो तोड़िये अभी तक किसी तरीके का निर्माण शुरु नही हुआ है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। कई वार प्रशासन, नगर पालिका विद्युत विभाग को व्यापार मण्डल रेलवे रोड़ के निर्माण हेतु लिखित ज्ञापन भी दे चुका है लेकिन किसी तरीके का कोई भी निर्माण आज तक शुरु नही हुआ है। व्यापार मण्डल ने सर्व समाज निर्णय लिया है कि व्यापारी कल 30 नवंबर से अनिश्चित कालीन कमिक अनशन पर बैठेंगे।

जब तक निर्माण प्रारम्भ नहीं होगा तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा। जिसका पूर्ण दायित्व शासन प्रशासन व नगर पालिका एवं विद्युत विभाग का होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, राजू गौतम, लालू कनौजिया, अनुपम रस्तोगी, महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुंदर गुप्ता नवनीत मिश्रा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!