दागी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर: अनेकों तबादले

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बीती रात दागी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर अनेकों चौकी इंचार्जों व उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। मेडिकल चौकी इंचार्ज अजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तिकोना चौकी इंचार्ज यतेंद्र सिंह को नीव करोरी चौकी का इंचार्ज बनाया गया। नीब करोरी चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय की अचरा चौकी प्रभारी पद पर तैनाती की गई। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक संजीव कुमार को तिकोना चौकी इंचार्ज बनाया गया। पुलिस लाइन से सोमवीर सिंह की कायमगंज कस्बा इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। कोतवाली फतेहगढ़ के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार की भोजपुर चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई।

पुलिस लाइन से उप निरीक्षक बलवीर सिंह को चौकी पखना प्रभारी पद पर भेजा गया। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक रामकेश को मेडिकल चौकी इंचार्ज बनाया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक भूकेंद्र सिंह को थाना कमालगंज, उप निरीक्षक प्रेमचंद को थाना कादरी गेट, एवं उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया।

error: Content is protected !!