फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फांसी लगाए जाने से छात्रा चांदनी की मौत हो गई। थाना कंपिल के ग्राम सवितापुर बिहारीपुर निवासी रघुवीर राजपूत आज शाम 14 वर्षीय पुत्री चांदनी को गंभीर अवस्था में लेकर कायमगंज सीएससी पहुंचे। डॉक्टर अमरेश ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि किशोरी ने फांसी लगाई है उसके गले व माथे पर चोट का निशान है। जबकि पिता रघुवीर ने मीडिया को बताया की चांदनी फर्श पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलने पर कस्बा कायमगंज चौकी के सिपाही सचिन कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने रघुवीर से घटना के बारे में जांच पड़ताल की। चांदनी महारामवती इंटर कॉलेज कंपिल में कक्षा 9 की छात्रा थी।
ट्रेन से कटकर आत्महत्या
थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुर रूस्तमपुर निवासी पप्पू जाटव के 20 वर्षीय पुत्र राम लखन उर्फ बीपी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। कानपुर से फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन थाना कमालगंज के ग्राम हुसैनपुर केएन पब्लिक स्कूल के सामने से गुजर रही थी। तभी बीपी मरने के लिए ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी तुरंत ही मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से चेहरा विकृत हो गया। घटना के बाद गार्ड ने ट्रेन को रुकवाया और शव को ट्रेन से जाकर कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज स्थित 142 नंबर गुमटी के कर्मचारी के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर भोजपुरी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार व याकूतगंज चौकी की पुलिस गुमटी पर पहुंची। बताया गया की मजदूरी करने वाले बीपी का एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे।
हादसे में युवक की मौत
दुर्घटना में थाना शमशाबाद के ग्राम जटपुरा निवासी शीशराम के 39 वर्षीय पुत्र रामवीर की मौत हो गई। रामवीर प्रातः 10 बजे बाइक से कायमगंज जा रहा था जब वह रास्ते में ग्राम इमादपुर थमरई पुलिया के निकट से गुजर रहा था तभी डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार कर रामवीर को कुचल दिया। मौके पर ही रामवीर की मौत हो गई पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को कब्जे में ले लिया। रामवीर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कुत्तों ने होमगार्ड को घायल किया
आवारा कुत्तों ने थाना कमालगंज के ग्राम बलीपुर निवासी होमगार्ड राजकुमार वर्मा को काटकर घायल कर दिया। राजकुमार को एंबुलेंस एंबुलेंस से सीएससी कमालगंज में भर्ती कराया गया डॉक्टर मानसिंह वर्मा ने उसका उपचार किया। थाना कमालगंज में होमगार्ड की ड्यूटी करने वाला राजकुमार अपने घर से दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था। तभी कई कुत्तों ने उसकी बुरी तरह काट लिया।